मैनेजिंग डायरेक्टर को समस्या से अवगत करायंेगे

घाघरा. भारतीय मजदूर सह घाघरा कार्यसमिति की बैठक देवाकी बाबाधाम में हुई. अध्यक्षता उपेंद्र शर्मा ने की. बैठक में हिंडालको कंपनी में कार्यरत स्थायी श्रमिकों को नये समझौता नहीं होने के मामले में संबंध में समीक्षा की गयी. बैठक में श्रमिकों ने कहा कि हिंडालकों कंपनी में दो तरह की नीति लागू है. जबकि लिमिटेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2015 7:05 PM

घाघरा. भारतीय मजदूर सह घाघरा कार्यसमिति की बैठक देवाकी बाबाधाम में हुई. अध्यक्षता उपेंद्र शर्मा ने की. बैठक में हिंडालको कंपनी में कार्यरत स्थायी श्रमिकों को नये समझौता नहीं होने के मामले में संबंध में समीक्षा की गयी. बैठक में श्रमिकों ने कहा कि हिंडालकों कंपनी में दो तरह की नीति लागू है. जबकि लिमिटेड कंपनी में इस तरह की व्यवस्था लागू नहीं होनी चाहिए. बगड़ु खदान के श्रमिकों को सेवानिवृत्त एवं मृत्यु के बाद उसके परिवार के लोगों को नौकरी दी जाती है. साथ ही बोनस 16 हजार रुपये दिया जाता है. जबकि हिंडालको के स्थायी श्रमिकों को यह सुविधा नहीं मिल पाती है. वर्तमान में सरकार द्वारा भैंस बथान खदान एवं बगडू खदान को बंद कर दिया गया है. लेकिन बगडु़ के श्रमिकों को कंपनी बैठा कर पैसा दे रही है. जबकि भैंस बथान खदान के सभी श्रमिकों को काम से हटा दिया गया. 15 जून को हिंडालकों के मुख्य कार्यालय मुंबई वरली जाकर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर से मिल कर मांग पत्र एवं स्थानीय अधिकारियों की तानाशाही रवैये से अवगत करायेंगे. मौके पर रामचंद्र गोप, राजवंत सिंह, सुरेंद्र दूबे, तुलसी मिंज, अशोक सिंह, लालू यादव, बिमल उरांव, चैतु महतो, भुनेश्वर यादव सहित कई श्रमिक शामिल थे.