टेक्नीशियन के आभाव में पेयजल आपूर्ति बाधित

बसिया. प्रखंड में गरमी का प्रकोप जारी है. लोगों का गरमी से जीना बेहाल हो गया है. सुबह आठ बजे ही सड़क सुनसान हो जा रही है. जो देर शाम को ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे है. वहीं कार्यालयों में भी गरमी का असर देखने को मिल रहा है. इतनी प्रचंड गरमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 7:05 PM

बसिया. प्रखंड में गरमी का प्रकोप जारी है. लोगों का गरमी से जीना बेहाल हो गया है. सुबह आठ बजे ही सड़क सुनसान हो जा रही है. जो देर शाम को ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे है. वहीं कार्यालयों में भी गरमी का असर देखने को मिल रहा है. इतनी प्रचंड गरमी के बावजूद प्रखंड के कोनवीर में विगत डेढ़ माह से पेयजल की आपूर्ति मोटर जलने के बाद से बंद है. गत पंद्रह दिन पूर्व प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद मोटर की मरम्मत करा ली गयी है, लेकिन टेक्नीशियन के अभाव में मोटर नहीं लगने के कारण आपूर्ति बंद है. ग्रामीणों का कहा है कि जल समिति के सदस्यों में आपसी तालमेल के अभाव के कारण लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इस संबंध में जेइ बुधराम भगत ने कहा कि मोटर की देखभाल व पेयजल की आपूर्ति की जिम्मेवारी जल समिति की होती है. और उसे ही देखभाल भी करना है. ज्ञात हो कि कोनवीर पानी टंकी से कोनवीर गांव के लगभग डेढ़ हजार परिवार आश्रित है.

Next Article

Exit mobile version