आधार कार्ड को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग

गुमला : समाहरणालय स्थित एनआइसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्य सचिव आरएस शर्मा, प्रधान सचिव विष्णु शर्मा व निदेशक पूजा सिंघल ने जिले के अधिकारियों से पेंशनधारियों के लाभुकों के आधार कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस मौके पर डीसी वीणा श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि गुमला जिले में पेंशनधारियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2013 3:39 AM

गुमला : समाहरणालय स्थित एनआइसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्य सचिव आरएस शर्मा, प्रधान सचिव विष्णु शर्मा निदेशक पूजा सिंघल ने जिले के अधिकारियों से पेंशनधारियों के लाभुकों के आधार कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

इस मौके पर डीसी वीणा श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि गुमला जिले में पेंशनधारियों की संख्या 39 हजार है. जिसमें से मात्र 11 हजार 36 पेंशनधारियों का ही आधार कार्ड इनरॉलमेंट हो सका है. इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि इस दिशा में विशेष पहल करते हुए पेंशनधारियों का विशेष अभियान चला कर आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया.

अगर कुछ लोगों का आधार कार्ड डाक घर में गया है तो उसका वितरण सुनिश्चित करायें. जिले में आधार कार्ड के लिए 40 केंद्र कार्यरत है. अधिकारियों ने कहा कि 30 सितंबर तक सभी लोगों का आधार कार्ड बन जाना चाहिये. इस मौके पर डीसी के अलावा डीडीसी पुनई उरांव, एलडीएम, उप समाहर्ता मीनाक्षी आदि थे.

Next Article

Exit mobile version