गार्डवाल निर्माण का निविदा निकालने की मांग
गुमला. जिप सदस्य हंदू भगत ने ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता से पनसो नाला के बहे गार्डवाल के पुनर्निर्माण के लिए बरसात बाद पुन: निविदा निकालने की मांग की है. इस संबंध में श्री भगत ने अधीक्षण अभियंता को आवेदन दिया है. साथ ही इसकी प्रतिलिपि जिप अध्यक्ष सतवंती देवी व डीसी […]
गुमला. जिप सदस्य हंदू भगत ने ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के अधीक्षण अभियंता से पनसो नाला के बहे गार्डवाल के पुनर्निर्माण के लिए बरसात बाद पुन: निविदा निकालने की मांग की है. इस संबंध में श्री भगत ने अधीक्षण अभियंता को आवेदन दिया है. साथ ही इसकी प्रतिलिपि जिप अध्यक्ष सतवंती देवी व डीसी गौरी शंकर मिंज को भी दिया है. श्री भगत ने बताया कि वर्ष 2011 में गार्डवाल निर्माण के लिए विभाग द्वारा निविदा निकाली गयी थी. उस समय में उसकी प्राक्कलित राशि 25 लाख रुपये था. जिसमें वर्तमान में गार्डवाल निर्माण कार्य का एकरारनामा 30 लाख रुपये होने के बाद भी अभी तक काम नहीं हो पाया है. इधर बरसात का मौसम है. जिसमें निर्माण संबंधित कार्य स्वत: बंद कर दिया जायेगा. इस परिस्थिति में बरसात से पूर्व गार्डवाल निर्माण संभव नहीं है.