गुमला. अपना घर जमीन होते हुए भी जीवन महतो अपनी पत्नी और एक मासूम बच्ची के साथ गुमला में एक किराये के मकान में रहने को विवश हंै. जीवन गुमला प्रखंड क्षेत्र स्थित कोटाम पंचायत के पतगच्छा गांव का रहनेवाला है. हालांकि जीवन का तीन गांवों में 1.35 एकड़ जमीन है. कतरी में खाता नंबर छह व प्लॉट नंबर 831 में 78 डिसमील, पतगच्छा ग्राम के खाता नंबर 30 व प्लॉट नंबर 574 में 45 डिसमील तथा चुहरू ग्राम के खाता नंबर 22 में 12 डिसमील जमीन है. लेकिन जीवन के पिता बुलु महतो हमेशा नशे में डूबा रहता है और बा-बार जमीन बिक्री करने की धमकी देता है. नशे के कारण ही पिता ने घर में लड़ाई की और गत एक माह पूर्व घर से सभी लोगों को निकाल दिया. घर से निकलने के बाद जीवन अपनी पत्नी और एक मासूम बच्ची को लेकर गुमला आ गया. जहां व कुम्हारटोली में एक किराये के मकान में रह रहा है. वहीं जीवन की मां अपने मायके चली गयी. अब इधर जीवन ने गुमला डीसी गौरी शंकर मिंज को आवेदन देकर जमीन बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. जीवन ने आवेदन की प्रतिलिपि गुमला अनुमंडल पदाधिकारी, जिला निबंधन पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को भी दिया है. जीवन ने बताया कि उसका पिता बुलु महतो नशेड़ी है. दारू पीने के लिए बार-बार पैसा मांगता है. नहीं देने पर जमीन बिक्री करने की धमकी देता है.
पिता जबरन बेच रहा जमीन, बेटे ने रोक लगाने की मांग की
गुमला. अपना घर जमीन होते हुए भी जीवन महतो अपनी पत्नी और एक मासूम बच्ची के साथ गुमला में एक किराये के मकान में रहने को विवश हंै. जीवन गुमला प्रखंड क्षेत्र स्थित कोटाम पंचायत के पतगच्छा गांव का रहनेवाला है. हालांकि जीवन का तीन गांवों में 1.35 एकड़ जमीन है. कतरी में खाता नंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement