:6:::::: पहले पत्नी बनाया, फिर छोड़ दिया
महिला थाना के परामर्श केंद्र में शिकायत15 जून को मामले की सुनवाई होगी30 गुम 10 में परामर्श केंद्र में लोग.गुमला. महिला थाना परिसर में शनिवार को महिला उत्पीड़न परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया. मौके पर सदर प्रखंड के कसीरा पतिया निवासी रोशनी कुमारी ने सेन्हा के चौकीदार पिंटू राम के खिलाफ पत्नी के रूप […]
महिला थाना के परामर्श केंद्र में शिकायत15 जून को मामले की सुनवाई होगी30 गुम 10 में परामर्श केंद्र में लोग.गुमला. महिला थाना परिसर में शनिवार को महिला उत्पीड़न परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया. मौके पर सदर प्रखंड के कसीरा पतिया निवासी रोशनी कुमारी ने सेन्हा के चौकीदार पिंटू राम के खिलाफ पत्नी के रूप में रखने व एक पुत्र के होने के बाद रखने से इंकार करने का आरोप लगायी थी. मामले में रोशनी ने कहा है कि वर्ष 2008 से पिंटू राम ने मुझे पत्नी के रूप में रखा था. जिससे 6 जनवरी 2011 को मंैने एक पुत्र को जन्म दिया. इसके बाद से वह रखने से इंकार कर रहा है. साथ ही दूसरी शादी भी कर लिया है. समिति ने मामले मेेें दोनों पक्षों के बीच सुलह करा कर मामले का निबटारा करने का प्रयास किया. लेकिन सुलह नहीं हो पायी. दोनों पक्षों ने अपनी सहमति पर पंद्रह दिनों का समय समिति से मांग की. जिसके बाद समिति का निर्णय दोनों पक्षों को मान्य होगा. समिति ने दोनों पक्षों से लिखित आवेदन 15 दिनों का समय लेकर दोनों पक्षों को 15 दिन के बाद 15 जून को उपस्थित होने का निर्देश दिया. मौके पर आरगेन कच्छप, महिला थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा सहित वादी के परिजन व महिला पुलिस जवान शामिल थीं.