::6::: सड़क हादसे में मजदूर की मौत
30 गुम 9 में दुर्घटनाग्रस्त वाहनसिसई. सिसई थाना के एनएच 23 महुआडीपा के समीप सड़क हादसे में रवि उरांव (23) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. रवि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में मजदूरी किया करता था. वह बेड़ो थाना क्षेत्र के ईंटा गांव का निवासी है. हादसा अपराह्न ढाई बजे की है. जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर […]
30 गुम 9 में दुर्घटनाग्रस्त वाहनसिसई. सिसई थाना के एनएच 23 महुआडीपा के समीप सड़क हादसे में रवि उरांव (23) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. रवि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में मजदूरी किया करता था. वह बेड़ो थाना क्षेत्र के ईंटा गांव का निवासी है. हादसा अपराह्न ढाई बजे की है. जानकारी के अनुसार ट्रक नंबर एनएल 02 एल 5300 बारह चक्का ट्रक रांची से बालू खाली कर बालू लादने के लिए सिसई लौटने के क्रम में काफी तीव्र गति में होने के कारण चालक रूस्तम अंसारी के अचानक ब्रेक लेने से संतुलन बिगड़ गया. जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. जिससे ट्रक काफी क्षतिग्रस्त हो गया है. पेड़ से सीधी टक्कर में रवि अंदर में दब गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में कर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. वाहन सिसई थाना रोड निवासी राजू साहू का है.