गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें शिक्षक

31 गुम 11 में कार्यक्रम में अधिकारीरायडीह. संकुल संसाधन केंद्र रायडीह में रविवार को दो दिवसीय गैर आवासीय बुनियाद प्रशिक्षण का समापन हुआ. प्रशिक्षक गुलाम सरवर ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रयास योजना की संपूर्ण जानकारी दी. साथ ही सतत एवं समग्र मूल्यांकन अद्यतन प्रारूप का प्रशिक्षण व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की जानकारी दी. वहीं वर्ग एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 6:04 PM

31 गुम 11 में कार्यक्रम में अधिकारीरायडीह. संकुल संसाधन केंद्र रायडीह में रविवार को दो दिवसीय गैर आवासीय बुनियाद प्रशिक्षण का समापन हुआ. प्रशिक्षक गुलाम सरवर ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रयास योजना की संपूर्ण जानकारी दी. साथ ही सतत एवं समग्र मूल्यांकन अद्यतन प्रारूप का प्रशिक्षण व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की जानकारी दी. वहीं वर्ग एक व दो के लिए खेल-खेल में मॉडयूल के माध्यम से जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के उपरांत सभी शिक्षक शिक्षिका को एक वर्ष का पाठ्य योजना मुहैया कराया गया. साथ ही उन्हें कक्षा छह से आठ तक के बच्चों का विषय विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित विषयों का प्रोजेक्ट वर्ग कराने की बातें कहीं. मौके पर प्रकाश गुप्ता, दिलदार सिंह, करमचंद उरांव, तौहिद आलम सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version