वज्रपात में महिला घायल, इलाजरत
गुमला. रायडीह प्रखंड के जमगई गांव में रविवार को वज्रपात की चपेट में आने से गांव की बंधैन उरांइन गंभीर रूप से घायल हो गयी है. उसका पूरा शरीर जल गया है. वज्रपात के झटके से गिरने से शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट भी लगी है. उसे बेहोशी की हालात में गुमला सदर अस्पताल […]
गुमला. रायडीह प्रखंड के जमगई गांव में रविवार को वज्रपात की चपेट में आने से गांव की बंधैन उरांइन गंभीर रूप से घायल हो गयी है. उसका पूरा शरीर जल गया है. वज्रपात के झटके से गिरने से शरीर के विभिन्न हिस्सों में चोट भी लगी है. उसे बेहोशी की हालात में गुमला सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि उक्त महिला घर के बाहर खड़ी थी. तभी तेज आंधी-तूफान के बाद हल्की बारिश हुई. इसके बाद वज्रपात हुआ. जिससे बंधैन चपेट में आकर घायल हो गयी.