नगेसिया समेत तीन के घर फूंके
पीएलएफआइ ने प्रतिशोध में की कार्रवाईजनक्रांति पार्टी का सुप्रीमो है मंगल नगेसियागुमला : पीएलएफआइ ने पालकोट थाना स्थित जनक्रांति पार्टी के सुप्रीमो मंगल नगेसिया (कांसीकोना),जोगीटोली निवासी जगरनाथ खड़िया व चिरोडीह निवासी रमेश खड़िया के घर में आग लगा दी. आगजनी में लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. घटना बुधवार देर रात की है. […]
पीएलएफआइ ने प्रतिशोध में की कार्रवाई
जनक्रांति पार्टी का सुप्रीमो है मंगल नगेसिया
गुमला : पीएलएफआइ ने पालकोट थाना स्थित जनक्रांति पार्टी के सुप्रीमो मंगल नगेसिया (कांसीकोना),जोगीटोली निवासी जगरनाथ खड़िया व चिरोडीह निवासी रमेश खड़िया के घर में आग लगा दी.
आगजनी में लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. घटना बुधवार देर रात की है. पीएलएफआइ के एरिया कमांडर संजय टाइगर ने घटना की जिम्मेवारी ली है.
संजय टाइगर ने फोन पर प्रभात खबर को बताया कि मंगल नगेसिया के सदस्य व समर्थकों के घर को आग के हवाले कर दिया जायेगा. घटना की सूचना पर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. खबर है कि, गुरुवार दोपहर दो बजे उग्रवादियों ने रायडीह के जमगाई गांव के तुलसी के घर में आग लगा दी. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि नहीं की है.
बताया जाता है कि मंगल नगेसिया ने मंगलवार रात रायडीह के कांटासारू निवासी बुधराम सिंह के घर में आग लगा दी थी. उग्रवादियों ने इसके प्रतिशोध में घटना को अंजाम दिया.