लीड :के साथ::: जेल के अंदर बन रही क्राइम की योजना
गुमला. बढ़ते उग्रवाद के संबंध में चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, डीजीपी व मुख्य न्यायाधीश को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा है. व्यापारियों के अनुसार गुमला जेल के अंदर क्राइम की योजना बन रही है. जेल के अंदर मोबाइल फोन का उपयोग हो रहा है. धमकी भरा कॉल भी आ रहा है. व्यापारियों […]
गुमला. बढ़ते उग्रवाद के संबंध में चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, डीजीपी व मुख्य न्यायाधीश को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा है. व्यापारियों के अनुसार गुमला जेल के अंदर क्राइम की योजना बन रही है. जेल के अंदर मोबाइल फोन का उपयोग हो रहा है. धमकी भरा कॉल भी आ रहा है. व्यापारियों ने जेल के अंदर से धमकी भरा कॉल आना बंद कराने व खराब जैमर को बनवाने की मांग की है. कपिलदेव राव के हत्यारों को पकड़ने, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी व 10 लाख रुपये मुआवजा की मांग की है. गुमला में पेट्रोलिंग के नाम पर पुलिस खानापूर्ति करती है. व्यापारियों ने कहा है कि गुमला में ईमानदार व कुशल थानेदारों की कमी है. उन्होंने स्पेशल ऑपरेशन चलाने व होटल मालिक दीपक कुमार गुप्ता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.