लीड के साथ :::: अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी : डीएसपी
1 गुम 23 में व्यापारियों से वार्ता करते डीएसपी.प्रतिनिधि, गुमलाटावर चौक से साढ़े छह बजे जाम हटा. डीएसपी कपींद्र उरांव के समझाने के बाद लोग सड़क से हटे. डीएसपी ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. बहुत जल्द अपराधियों को पकड़ […]
1 गुम 23 में व्यापारियों से वार्ता करते डीएसपी.प्रतिनिधि, गुमलाटावर चौक से साढ़े छह बजे जाम हटा. डीएसपी कपींद्र उरांव के समझाने के बाद लोग सड़क से हटे. डीएसपी ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. बहुत जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. उन्होंने मृतक के परिजन को मुआवजा देने के संबंध मंे कहा कि सरकारी प्रक्रिया के तहत मुआवजा मिलेगा. प्रशासन द्वारा सरकार को रिपोर्ट भेजी जायेगी. जिससे उचित मुआवजा मिल सके. व्यापारियों ने पुलिस गश्ती में सुधार की मांग की. इस पर डीएसपी ने कहा कि गश्ती नियमित होगी. पुलिस जनता के साथ है. उन्होंने व्यापारियों से अपील की है कि अपराधियों का किसी प्रकार का भी कॉल आये, तो इसकी सूचना पुलिस को दें. जिससे तुरंत कार्रवाई किया जा सकेगा.