बिशुनपुर में बॉक्साइट लदे दो ट्रकों को जलाया
गुमला- कुजाम माइंस से बॉक्साइट लेकर लोहरदगा जा रहे थे- नेतरहाट घाटी में बागे सखुवा मोड़ की घटना-10-11 अपराधियों ने चालक-खलासी को भगाया 5 गुम 7 व 8 में जलाया गया बॉक्साइट ट्रकप्रतिनिधि, बिशुनपुर (गुमला)हथियारबंद अपराधियों ने गुरुवार की रात दो बॉक्साइट ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. घटना गुरदरी थाना क्षेत्र स्थित नेतरहाट […]
गुमला- कुजाम माइंस से बॉक्साइट लेकर लोहरदगा जा रहे थे- नेतरहाट घाटी में बागे सखुवा मोड़ की घटना-10-11 अपराधियों ने चालक-खलासी को भगाया 5 गुम 7 व 8 में जलाया गया बॉक्साइट ट्रकप्रतिनिधि, बिशुनपुर (गुमला)हथियारबंद अपराधियों ने गुरुवार की रात दो बॉक्साइट ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. घटना गुरदरी थाना क्षेत्र स्थित नेतरहाट घाटी में बागे सखुवा मोड़ के समीप घटी. अपराधियों ने दोनों ट्रकों के चालक व खलासी को भगा दिया. फिर ट्रक की टंकी में आग लगा दी. दोनों ट्रक बुरी तरह जल गये. ट्रक सेन्हा निवासी आशिक अंसारी व लोहरदगा मानहो निवासी जावेद अंसारी के हैं. ये दोनों खुद ट्रक चला रहे थे. कुजाम माइंस से बॉक्साइट लेकर लोहरदगा जा रहे थे. घाटी में खराब हो गया था ट्रकट्रक चालकों ने बताया कि रात में आशिक अंसारी की गाड़ी ब्रेक डाउन हो गयी. वहां से गुजर रहे दूसरे ट्रक का चालक सहयोग के लिए रुक गया. अभी वे लोग ट्रक बना ही रहे थे कि 10-11 हथियारबंद अपराधी पहुंच गये और घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार की सुबह ट्रक चालकों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. गुरदरी थाना प्रभारी परमानंद बिरूवा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. बताया कि अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पता लगाया जा रहा है कि किसने ट्रक में आग लगायी है. मालूम हो कि वर्ष 2014 में भी अपराधियों ने इसी स्थान पर बॉक्साइट लदे दो ट्रकों में आग लगा दी थी.