:4:::: दो घंटे एनएच जाम किया

जामस्थल पर डीसी ने विभाग के कार्यपालक अभियंता को बिजली सेवा बहाल करने का निर्देश दिया 2 गुम 14 में, लोगों को समझाते बीडीओ व थानेदार.प्रतिनिधि, सिसईसिसई प्रखंड क्षेत्र के ओलमुंडा फीडर के ग्रामीणों ने नियमित रूप से बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर मंगलवार को नेशनल हाइवे स्थित पिल्खी मोड़ के समीप लगभग दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 1:06 PM

जामस्थल पर डीसी ने विभाग के कार्यपालक अभियंता को बिजली सेवा बहाल करने का निर्देश दिया 2 गुम 14 में, लोगों को समझाते बीडीओ व थानेदार.प्रतिनिधि, सिसईसिसई प्रखंड क्षेत्र के ओलमुंडा फीडर के ग्रामीणों ने नियमित रूप से बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर मंगलवार को नेशनल हाइवे स्थित पिल्खी मोड़ के समीप लगभग दो घंटे तक सड़क अवरुद्ध रखा. ओलमुंडा फीडर के बिजली उपभोक्ता गत एक सप्ताह से बिजली सेवा से वंचित हैं. गत 26 मई को आंधी-तूफान के कारण कुम्हार मोड़ व पिल्खी मोड़ के बीच स्थित बिजली के आठ खंभे गिर गये थे. उक्त खंभों पर 11 हजार वोल्ट का तार लगा हुआ था. तार नीचे गिर जाने के कारण उपभोक्ताओं को बिजली सेवा नहीं मिल पा रही है. इधर उसी समय डीसी गौरी शंकर मिंज का वहां से गुजरना हुआ. उन्होंने वहां पर ग्रामीणों से समस्या की जानकारी ली और मौके पर ही बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से मोबाइल पर संपर्क कर बिजली सेवा बहाल करने का निर्देश दिया. साथ ही उपभोक्ताओं को समझाते हुए कहा कि सड़क जाम करने से कोई लाभ नहीं होगा. आप लोगों की समस्या का समाधान हो गया है. जल्द ही बिजली सेवा सुचारु हो जायेगी. इसके बाद बीडीओ राकेश कुमार गोप, थाना प्रभारी अशोक कुमार, सीआइ रवींद्र झा व उपभोक्ताओं की उपस्थिति में क्षतिग्रस्त बिजली पोल को दुरुस्त किया गया.

Next Article

Exit mobile version