बरसात से पूर्व कूप निर्माण पूरा करंे : बीडीओ
भरनो. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड कर्मियों की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ श्वेता वेद ने की. बैठक में सभी पंचायतों में संचालित बीआरजीएफ, 13वें वित्त आयोग, मनरेगा, इंदिरा आवास की योजनाओं की समीक्षा पंचायतवार की गयी. बीडीओ ने कहा कि मनरेगा कूप निर्माण कार्य बरसात से पूर्व किसी भी स्थिति में पूर्ण […]
भरनो. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड कर्मियों की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ श्वेता वेद ने की. बैठक में सभी पंचायतों में संचालित बीआरजीएफ, 13वें वित्त आयोग, मनरेगा, इंदिरा आवास की योजनाओं की समीक्षा पंचायतवार की गयी. बीडीओ ने कहा कि मनरेगा कूप निर्माण कार्य बरसात से पूर्व किसी भी स्थिति में पूर्ण करें. वहीं बरसात से पूर्व मनरेगा से डोभा निर्माण का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ अराधना राय, परमानंद बड़ाइक, फैलिक्स तिग्गा, रवींद्र कच्छप, मारवाड़ी उरांव, मनी देवी, बुद्धदेव उरांव, जेरोम खडि़या, शिवदेव लोहरा, श्याम लाल राम, राजेंद्र उरांव सहित सभी प्रखंडकर्मी व मुखिया शामिल थे.