:4:::: लेवी लेने पहुंचा अपराधी गिरफ्तार
गुमला के एक ठेकेदार से लेवी वसूलने आया था.पुलिस ने घेराबंदी कर सिसई रोड तालाब से पकड़ा.2 गुम 18 में अपराधी को जेल ले जाती पुलिसप्रतिनिधि, गुमलाशहर के ठेकेदार से लेवी वसूलने पहुंचा अपराधी डेवडीह गांव के बिंदेश्वर लोहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अपराधी शहर के सिसई रोड स्थित छठ तालाब […]
गुमला के एक ठेकेदार से लेवी वसूलने आया था.पुलिस ने घेराबंदी कर सिसई रोड तालाब से पकड़ा.2 गुम 18 में अपराधी को जेल ले जाती पुलिसप्रतिनिधि, गुमलाशहर के ठेकेदार से लेवी वसूलने पहुंचा अपराधी डेवडीह गांव के बिंदेश्वर लोहरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अपराधी शहर के सिसई रोड स्थित छठ तालाब के समीप लेवी वसूलने पहुंचा था. तभी पहले से सादे लिबास में घेराबंदी की पुलिस ने अपराधी को धर दबोचा. जानकारी के अनुसार उक्त अपराधी ने ठेकेदार एम सिंह से एक सप्ताह से लेवी की मांग कर रहा था. वह अपने मोबाइल नंबर 9798774637 से धमकी देकर 15 हजार रुपये लेवी की मांग कर रहा था. लेवी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. सोमवार को अपराधी ने पुन: ठेकेदार को फोन कर लेवी की मांग की तो ठेकेदार ने उसे लेवी लेने के लिए तालाब के पास बुलाया. इधर पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिल गयी. पुलिस तालाब के समीप पहले से ही सादे लिबास पर जहां-तहां खड़ी हो गयी. शाम साढ़े चार बजे अपराधी ने फोन कर अपने को तालाब के समीप पहुंचने की जानकारी ठेकेदार को दी. अपराधी को फोन करता देख पुलिस ने उसे घेर लिया और पकड़ लिया. पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे जेल भेज दिया.