वृद्ध महिला से मारपीट
3 गुम 9 में घायल बालो देवी.गुमला. सदर थाना के करौंदी निवासी बालो देवी (50 वर्ष) के साथ उसके ही गोतनी व भतीजों ने मारपीट की है. पटक कर पत्थर से सिर कूच दिया है. जिससे उसे गंभीर चोट लगी है. सोने का चेन भी छिन लिया. बालो ने गोतनी सुषमा देवी, भतीजा विकास साहू […]
3 गुम 9 में घायल बालो देवी.गुमला. सदर थाना के करौंदी निवासी बालो देवी (50 वर्ष) के साथ उसके ही गोतनी व भतीजों ने मारपीट की है. पटक कर पत्थर से सिर कूच दिया है. जिससे उसे गंभीर चोट लगी है. सोने का चेन भी छिन लिया. बालो ने गोतनी सुषमा देवी, भतीजा विकास साहू व गोपाल साहू के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कंप्लेन की है. उसने कहा कि पानी निकासी के लिए पाइप लगायी थी. जिसे वे लोग काट कर हटा दिये. यहां तक कि पानी सोखने के लिए बनाये गये गड्ढा को भी भर दिया, इसका विरोध करने पर ही मारपीट की है.