भरनो की सोनिया को एक साल पहले दलालों ने दिल्ली में बेचा था.गुमला. भरनो प्रखंड के अताकोरा गांव की सोनिया उरांव (बदला नाम) को पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत दिल्ली से मुक्त करा लिया है. एक साल पहले दलालों ने उसे दिल्ली में बेच दिया था. बुधवार को सोनिया को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां से उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया. सोनिया ने अपने बयान में कहा है कि वर्ष 2014 के जून माह में सिसई प्रखंड के सुमति व उसका पति कुंदन उसे दिल्ली ले गये थे. वे लोग अताकोरा गांव आये थे. जहां दिल्ली की चकाचौंध व हीरोइन बनने की बात कही. सोनिया सुमति के बहकावे में आ गयी और वह दिल्ली चली गयी. सोनिया ने कहा कि उसे एक घर में झाड़ू-पोछा करने के काम में लगा दिया गया था. पुलिस ने उसे गुमला लाया है. निर्मल छाया के माध्यम से सोनिया ने जितने दिन काम की, उसका मजदूरी भुगतान कराया गया है. सोनिया ने कहा कि अब वह कभी दिल्ली नहीं जायेगी. आठवीं कक्षा तक पढ़ी है. वह आगे पढ़ना चाहती है.
ऑपरेशन मुस्कान : दिल्ली से सोनिया मुक्त
भरनो की सोनिया को एक साल पहले दलालों ने दिल्ली में बेचा था.गुमला. भरनो प्रखंड के अताकोरा गांव की सोनिया उरांव (बदला नाम) को पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत दिल्ली से मुक्त करा लिया है. एक साल पहले दलालों ने उसे दिल्ली में बेच दिया था. बुधवार को सोनिया को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement