पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचायें : डॉ सत्यनारायण
3 गुम 18 में कार्यक्रम में अतिथिप्रतिनिधि, पालकोटपालकोट वन्य प्राणी आश्रयिणी के तत्वावधान में बुधवार से वन विभाग परिसर में दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुआ. कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए. जिसमें वन विभाग के डॉ सत्यनारायण कुमार ने विद्यार्थियों को वन संरक्षण, वन में उपलब्ध औषधि और लकडि़यों के […]
3 गुम 18 में कार्यक्रम में अतिथिप्रतिनिधि, पालकोटपालकोट वन्य प्राणी आश्रयिणी के तत्वावधान में बुधवार से वन विभाग परिसर में दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हुआ. कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए. जिसमें वन विभाग के डॉ सत्यनारायण कुमार ने विद्यार्थियों को वन संरक्षण, वन में उपलब्ध औषधि और लकडि़यों के बारे में बताया. कहा कि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जायेगा. काफी लंबे अरसे से पर्यावरण दिवस मनाया जाता आ रहा है. ताकि आम लोग पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करें. पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने में सहयोग करें. जंगल से पेड़ों की अवैध कटाई न करें. ऐसा होने पर इंसानों सहित जानवरों व पक्षियों को भी नुकसान होगा. पेड़ों की कमी के कारण हमें शुद्ध वायु नहीं मिल पायेगा. वहीं जंगल में पेड़ कम होने के कारण जानवर गांव व शहरों की ओर रुख करेंगे. वन में सैंकड़ों प्रकार के औषधीय व गुणकारी पौधे हैं. पेड़ों की कटाई के कारण वह भी नष्ट हो जायेगा. इस नुकसान से बचने के लिए हमें पर्यावरण प्रदूषित होने और जंगल से पेड़ों की अवैध कटाई पर रोक लगाने की जरूरत है. इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच स्कूल बैग, इंग्लिश डिक्सनरी, कॉपी, नोट बुक, कलम आदि का वितरण किया गया. मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी कामाख्या नारायण प्रसाद, वनरक्षी मंगलदेव भगत, गंदूर प्रसाद सिंह, दुर्गा महतो, मनोज लोहरा, किस्टो बैठा, ललित तिर्की, छोटेलाल साहू सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.