भगवान जगरनाथ को कराया देव स्नान

3 गुम 19 में, भगवान की पूजा करते केडी सिंह.गुमला. गुमला शहर के करौंदी स्थित मंदिर में मंगलवार को भगवान जगरनाथ को देव स्नान वैदिक धार्मिक अनुष्ठानों के बीच कराया गया. पूजन क्रिया में यजमान की भूमिका कृष्णदेव सिंह ने निभायी. पुजारी राधा गोविंद शर्मा व आचार्य अनुज मिश्रा की अगुवाई में पूजा हुई. पुजारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 1:06 PM

3 गुम 19 में, भगवान की पूजा करते केडी सिंह.गुमला. गुमला शहर के करौंदी स्थित मंदिर में मंगलवार को भगवान जगरनाथ को देव स्नान वैदिक धार्मिक अनुष्ठानों के बीच कराया गया. पूजन क्रिया में यजमान की भूमिका कृष्णदेव सिंह ने निभायी. पुजारी राधा गोविंद शर्मा व आचार्य अनुज मिश्रा की अगुवाई में पूजा हुई. पुजारी राधा गोविंद ने बताया कि भगवान जगरनाथ को ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन देव स्नान करा कर तेज ज्वर होने पर वैद्य के पास इलाज के लिए भेजा गया है. भगवान पुन: आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को मंदिर में उपस्थित होंगे. अभी मंदिर का कपाट बंद कर दिया गया है. जब भगवान लौटेंगे तो मंदिर का कपाट खोला जायेगा. इस दौरान डेढ़ महीने तक कई धार्मिक अनुष्ठान होंगे. इसके बाद भगवान जगरनाथ की रथयात्रा शुरू होगी. मौके पर रामकिशोर सिंह, मदन मोहन दास, संतोष सिंह, मथुरा दास, संजय सिंह, जेरकू खडि़या, रतनू नायक, अशोक सिंह, सोनू, पप्पू मिश्रा, धनंजय सिंह, गोपाल मिश्रा सहित सैकड़ों सनातन धर्मावलंबी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version