प्रतिवेदन भेजने की मांग
गुमला. झारखंड आंदोलनकारी मोरचा गुमला के संयोजक अजीत कुमार विश्वकर्मा ने झारखंड आंदोलनकारियों के जांच प्रतिवेदन नोडल पदाधिकारियों द्वारा तत्काल आयोग को भेजे जाने के संबंध में डीसी को आवेदन दिया है. आवेदन में उल्लेखित है कि राज्य सरकार ने आंदोलनकारियों के चिह्नितीकरण के लिए जिला को 700 आंदोलनकारियों काी सूची जिला में उपलब्ध करायी […]
गुमला. झारखंड आंदोलनकारी मोरचा गुमला के संयोजक अजीत कुमार विश्वकर्मा ने झारखंड आंदोलनकारियों के जांच प्रतिवेदन नोडल पदाधिकारियों द्वारा तत्काल आयोग को भेजे जाने के संबंध में डीसी को आवेदन दिया है. आवेदन में उल्लेखित है कि राज्य सरकार ने आंदोलनकारियों के चिह्नितीकरण के लिए जिला को 700 आंदोलनकारियों काी सूची जिला में उपलब्ध करायी थी. इसके लिए अंचलाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी बनाया गया. आंदोलनकारियों का चिह्नितीकरण भी हुआ. लेकिन अभी तक उसका प्रतिवेदन सरकार के पास नहीं भेजा गया है. श्री विश्वकर्मा ने डीसी से प्रतिवेदन भेजने की मांग की है.