मंत्री के आदेश के बाद भी नहीं बढ़ा मानदेय

गुमला. जिले के रसोइयों व सेविकाओं की बैठक गुरुवार को स्थानीय को जिला स्कूल परिसर में हुई. मौके पर जिला सचिव शांति मागरेट बाड़ा ने कहा कि शिक्षामंत्री के आदेश के बाद भी रसोइयों व सेविकाओं का मानदेय नहीं बढ़ाया गया है. श्रीमती बाड़ा ने कहा कि विधानसभा घेराव के दौरान शिक्षा मंत्री ने मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 1:06 PM

गुमला. जिले के रसोइयों व सेविकाओं की बैठक गुरुवार को स्थानीय को जिला स्कूल परिसर में हुई. मौके पर जिला सचिव शांति मागरेट बाड़ा ने कहा कि शिक्षामंत्री के आदेश के बाद भी रसोइयों व सेविकाओं का मानदेय नहीं बढ़ाया गया है. श्रीमती बाड़ा ने कहा कि विधानसभा घेराव के दौरान शिक्षा मंत्री ने मौके पर ही आदेश दिया था कि सभी रसोइयों व सेविकाओं का मानदेय 1500 रुपये बढ़ाया जायेगा. लेकिन अभी तक मानदेय बढ़ाने की दिशा में कोई पहल नहीं किया गया है. इससे रसोइयों व सेविकाओं में रोष व्याप्त है. बैठक में निर्णय लिया गया कि मांग पूर्ण कराने के लिए सबसे पहले 14 जुलाई को राज्य के सभी जिलों के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा जायेगा. मांग पत्र सौंपने के बाद मांग पूरी नहीं होती है तो, 30 जुलाई को सभी उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षकों के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही पुन: मांग पत्र सौंपा जायेगा. इसके बाद भी यदि मांग पूरी नहीं होती है तो, बृहत रूप से रणनीति बना कर आंदोलन किया जायेगा. जिससे सारी जिम्मेवारी शासन व प्रशासन की होगी. इसके अलावा बैठक के माध्यम से विभिन्न विद्यालयों से हटाये गये रसोइयों को शीघ्र ही नियुक्त करने की मांग की गयी. बैठक में जिला अध्यक्ष देवकी देवी, कुंती देवी, लगनी देवी, रूपन उरांव, अनिता उरांव, सुनामी देवी, नतालिया मिंज, सिसिलिया बरला, अंतोनिया मिंज, कलेश्वरी देवी, लहरू रौतिया सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version