बस व टेलर में टक्कर, दस घायल

रांची से बस आ रही थी. सामने का परखच्चे उड़े बस के धक्के से लोहा लदा टेलर बीच सड़क पलटा4 गुम 11 में दुर्घटनाग्रस्त मंत्री बस.4 गुम 12 में सड़क पर पलटा टेलर.प्रतिनिधि, गुमलागुमला से आठ किमी दूर खोरा भकुवाटोली के समीप मंत्री बस व टेलर के बीच गुरुवार की शाम को सीधी भिड़ंत हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 1:06 PM

रांची से बस आ रही थी. सामने का परखच्चे उड़े बस के धक्के से लोहा लदा टेलर बीच सड़क पलटा4 गुम 11 में दुर्घटनाग्रस्त मंत्री बस.4 गुम 12 में सड़क पर पलटा टेलर.प्रतिनिधि, गुमलागुमला से आठ किमी दूर खोरा भकुवाटोली के समीप मंत्री बस व टेलर के बीच गुरुवार की शाम को सीधी भिड़ंत हुई है. टक्कर जोरदार था. हालांकि इस हादसे में 10 से अधिक लोगों को चोट लगी है. लेकिन सभी की स्थिति ठीक है. बिशुनपुर प्रखंड की रोस प्यारी मिंज को गंभीर चोट लगी है. हादसे के बाद वह बेहोश हो गयी थी. उसे गुमला सदर अस्पताल में भरती किया गया. जानकारी के अनुसार मंत्री बस रांची से गुमला आ रही थी. जबकि लोहा लदा टेलर गुमला से रांची की ओर जा रहा था. तभी 4.30 बजे दोनों के बीच आमने-सामने भिड़ंत हुई. टेलर से टकराने के बाद बस खेत में जा फंसी. उसका सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गये. बताया जा रहा है कि जो सामने बैठे थे, उन्हीं लोगों को चोट लगी है. चालक भी घायल है. वहीं टेलर बीच सड़क पर पलट गया. टेलर का चालक व खलासी घायल है. लेकिन हादसे के बाद बस व टेलर के चालक व खलासी दोनों फरार हो गये. घटना की सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी.

Next Article

Exit mobile version