सड़क हादसे में एक की मौत, एक रेफर
प्रतिनिधि, गुमला. सदर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य घायल को गंभीरावस्था में रिम्स रेफर किया गया है. पहली घटना गुरुवार की शाम लगभग सात बजे की है. पुग्गू चंपानगर निवासी विश्वजीत उरांव (21) को करमडीपा के समीप एक अज्ञात वाहन ने […]
प्रतिनिधि, गुमला. सदर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य घायल को गंभीरावस्था में रिम्स रेफर किया गया है. पहली घटना गुरुवार की शाम लगभग सात बजे की है. पुग्गू चंपानगर निवासी विश्वजीत उरांव (21) को करमडीपा के समीप एक अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद विश्वजीत को रिम्स रेफर किया गया है. वहीं दूसरी घटना में खोरा भकुआटोली के समीप हुई है. इस घटना में बाइक सवार झिलमिल झरना तिर्की (28) की मौत हो गयी. झिलमिल अपने बाइक से रांची से गुमला आ रहा था. इसी बीच भकुआटोली के समीप एक अज्ञात वाहन से उसके बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर में झिलमिल को अधिक चोट लगी. जिस कारण घटना स्थल पर झिलमिल ने दम तोड़ दिया. घटना सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.