जी…व्यापारियों ने डीजीपी से की मुलाकात, समस्याएं बतायीं

5 गुम 1 में डीजीपी से बात करते चेंबर के लोगहेडलाइन…अपराध के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन चलाया जाये प्रतिनिधि, गुमला. गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने रांची जाकर डीजीपी डीके पांडेय से उनके कार्यालय में मुलाकात की. व्यापारियों ने गुमला शहर में बढ़ते अपराध की जानकारी देते हुए गुमला को अपराधमुक्त बनाने की मांग की है. समस्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 1:06 PM

5 गुम 1 में डीजीपी से बात करते चेंबर के लोगहेडलाइन…अपराध के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन चलाया जाये प्रतिनिधि, गुमला. गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने रांची जाकर डीजीपी डीके पांडेय से उनके कार्यालय में मुलाकात की. व्यापारियों ने गुमला शहर में बढ़ते अपराध की जानकारी देते हुए गुमला को अपराधमुक्त बनाने की मांग की है. समस्या सुनने के बाद डीजीपी ने व्यापारियों को भरोसा दिलाये कि गुमला को अपराधमुक्त बनाया जायेगा. इसके लिए जिले के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है. चेंबर ने आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा है. जिसमें गुमला में अलग से ग्रामीण थाना की स्थापना, होटल मैनेजर कपिलदेव राव के हत्यारों को पकड़ने, मृतक की पत्नी को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने, पेट्रोलिंग व्यवस्था दुरुस्त करने, चौक चौराहों पर पुलिस गश्ती बढ़ाने, पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करने, जेल में बंद अपराधियों द्वारा फोन कर दी जा रही धमकी पर रोक लगाने, जेल का जैमर ठीक करने, थ्री जी जैमर लगाने, गुमला जेल में बंद सजायाफ्ता कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने, जिले में कुशल, योग्य व ईमानदार पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति, सक्रिय अपराधियों से निबटने के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलाने की मांग किया है. मौके पर चेंबर के मोहम्मद सब्बू, अनुप गुप्ता, महेश लाल, हिमांशु केसरी, अभिजीत जायसवाल रॉकी, विकास कुमार सिंह, शिव सोनी, अनमोल गुप्ता, दुर्गा २गुप्ता, शिशिर गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version