जी…ग्रामीणों ने चंदा कर ट्रांसफारमर लगाया
जारी. जारी प्रखंड क्षेत्र के शांति नगर के ग्रामीणों ने चंदा की राशि से गांव में नया ट्रांसफारमर लगाया है. शांतिनगर का ट्रांसफारमर गत डेढ़ वषार्ें से जला पडा हुआ था. विरेंद्र मिंज, अरविंद बरवा, पवन मिंज, रिजुस कूजूर, बसंत तिग्गा, रोबर्ट तिर्की, आनंद मिंज, ललित टोप्पो आदि ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफारमर जल जाने […]
जारी. जारी प्रखंड क्षेत्र के शांति नगर के ग्रामीणों ने चंदा की राशि से गांव में नया ट्रांसफारमर लगाया है. शांतिनगर का ट्रांसफारमर गत डेढ़ वषार्ें से जला पडा हुआ था. विरेंद्र मिंज, अरविंद बरवा, पवन मिंज, रिजुस कूजूर, बसंत तिग्गा, रोबर्ट तिर्की, आनंद मिंज, ललित टोप्पो आदि ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफारमर जल जाने की सूचना विभाग को दिया गया था. लेकिन विभाग की ओर से ट्रांसफारमर नहीं बदला गया. विभाग के उदासीन रवैये को देखकर स्थानीय स्तर पर ही राशि चंदा कर नया ट्रांसफारमर लगवा लिये. ग्रामीणों ने बताया कि डेढ वर्ष तक बिजली नहीं जलने के बाद भी विभाग द्वारा प्रत्येक उपभोक्ताओं को 2545 रुपये का बिजली बिल भी थमा दिया गया. इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.