जी..कमेटी के निर्णय के बाद काम होगा

गुमला. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को केओ कॉलेज गुमला के प्राचार्य डॉ शशिभूषण से मुलाकात की. मौके पर कॉलेज के प्रोस्पेक्टस में स्वर्गीय कार्तिक उरांव की जीवनी देने के लिए कहा गया. इसपर प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज की एक कमेटी है. कमेटी के निर्णय के बाद ही कार्तिक उरांव की जीवनी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 1:06 PM

गुमला. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को केओ कॉलेज गुमला के प्राचार्य डॉ शशिभूषण से मुलाकात की. मौके पर कॉलेज के प्रोस्पेक्टस में स्वर्गीय कार्तिक उरांव की जीवनी देने के लिए कहा गया. इसपर प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज की एक कमेटी है. कमेटी के निर्णय के बाद ही कार्तिक उरांव की जीवनी को प्रोस्पेक्टस में शामिल किया जायेगा. मौके पर अभाविप के जिला संयोजक विमलचंद्र बड़ाइक, बीरलाल उरांव, गौतम कुमार नायक, संदीप उरांव, बलबीर खेरवार, मंगलेश्वर उरांव, संजय मुंडा, घनश्याम उरांव सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version