: गम्हरिया के जय माता दी होटल में अपराधियों ने लूटपाट की.: होटल संचालक से रंगदारी में डेढ़ लाख रुपये की मांग की है.: नहीं देने पर जान से मारने और होटल बंद कराने की धमकी दी.प्रतिनिधि, घाघराघाघरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया ग्राम स्थित जय माता दी होटल में गत गुरुवार की रात्रि अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने होटल से 15 हजार रुपये नगद व दो मोबाइल लूटी है. साथ ही होटल संचालक से डेढ़ लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. लेवी नहीं देने पर गोली मारने और होटल को बंद कराने की धमकी दी है. जानकारी के अनुसार अपराधियों की संख्या चार थी. सभी अपराधी हथियार से लैस थे. अपराधी होटल में घुसने के बाद सबसे पहले होटल संचालक पप्पू साहू को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और पप्पू के भाई प्रेम साहू को लेवी की राशि लाने की बात कह कर पप्पू को होटल से लगभग 50 मीटर की दूरी पर ले गये. इसके बाद प्रेम दिनभर की दुकानदारी की हुई राशि 15 हजार रुपये लेकर अपराधियों के पास पहुंचा. जहां प्रेम ने 15 हजार रुपये अपराधियों को दे दिया और कहा कि हमारे पास इतना ही पैसा है. इस पर अपराधियों ने दोनों भाइयों का मोबाइल छीन लिया और वहां से चले गये. इसके कुछ देर बाद अपराधियों ने छिनी हुई मोबाइल से दोनों भाइयों को फोन कर और डेढ़ लाख रुपये रंगदारी देने की बात कही. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने और होटल बंद कराने की धमकी दी. इस संबंध में घाघरा थाना प्रभारी कलीम अंसारी ने बताया कि घटना के बारे में मुझे कुछ जानकारी नहीं है. केस दर्ज होता है, तो जांच कर अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
अपराधियों ने 15 हजार व दो मोबाइल लूटे
: गम्हरिया के जय माता दी होटल में अपराधियों ने लूटपाट की.: होटल संचालक से रंगदारी में डेढ़ लाख रुपये की मांग की है.: नहीं देने पर जान से मारने और होटल बंद कराने की धमकी दी.प्रतिनिधि, घाघराघाघरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया ग्राम स्थित जय माता दी होटल में गत गुरुवार की रात्रि अज्ञात अपराधियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement