जोरी में पुल निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश

बिशुनपुर. एसी अशोक कुमार साह, गुमला डीसी दिनेश चंद्र मिश्रा व एसपी भीमसेन टुटी ने रविवार को बिशुनपुर प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बनालात का दौरा किया. दौरा के दौरान दोनों अधिकारी सबसे पहले जोरी नदी पर बननेवाले पुल का अवलोकन किया और पुल निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ करने का निर्देश दिया. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 6:06 PM

बिशुनपुर. एसी अशोक कुमार साह, गुमला डीसी दिनेश चंद्र मिश्रा व एसपी भीमसेन टुटी ने रविवार को बिशुनपुर प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र बनालात का दौरा किया. दौरा के दौरान दोनों अधिकारी सबसे पहले जोरी नदी पर बननेवाले पुल का अवलोकन किया और पुल निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ करने का निर्देश दिया. इसके बाद अधिकारी बनालात में संचालित समेकित विकास केंद्र पहुंचे. जहां अधिकारियों ने केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों से मुलाकात कर वहां होनेवाले कार्यों की जानकारी ली. साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि बनालात से बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय दूर है. जिस कारण यहां के लोगों को छोटी-छोटी कामों के लिए भी प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ेगा. इस समस्या के समाधान के लिए यहां केंद्र खोला गया है. आप सभी समय पर केंद्र आये और काम करें. मौके पर एएसपी पवन कुमार सिंह, बीडीओ रवींद्र गुप्ता, थाना प्रभारी मणिलाल राणा सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version