:::: हादसे के खिलाफ सड़क जाम किया

सड़क हादसे में एक की मौत.21 गुम 20 में सड़क जाम करते लोगप्रतिनिधि, भरनोथाना क्षेत्र के जुरा गांव के समीप गत रात्रि आठ बजे सड़क हादसे में टेंपों में सवार डाड़हा निवासी फगुवा उरांव (45) की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को जुरा गांव के समीप एनएच 43 अवरुद्ध कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 7:06 PM

सड़क हादसे में एक की मौत.21 गुम 20 में सड़क जाम करते लोगप्रतिनिधि, भरनोथाना क्षेत्र के जुरा गांव के समीप गत रात्रि आठ बजे सड़क हादसे में टेंपों में सवार डाड़हा निवासी फगुवा उरांव (45) की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को जुरा गांव के समीप एनएच 43 अवरुद्ध कर दिया. बाद में थाना प्रभारी नित्यानंद महतो सहित सिसई अंचल के रवींद्र झा व ब्लॉक के राकेश कुमार के समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया. जानकारी के अनुसार फगुवा उरांव का घर जुरा गांव में कुछ अंदर घुसने के बाद है. वह किसी काम से गांव से बाहर निकला था. काम करने के बाद वापस घर लौटने के लिए फगुवा जुरा गांव के मोड के समीप एक टेपों पर बैठ गया. इसके बाद जैसे ही टेंपों कुछ दूरी पर आगे बढ़ा कि गति तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया. स्थानीय ग्रामीणों ने फगुवा को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां प्राथमिक उपचार के दौरान फगुवा की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे तक (प्रात: सात से 10 बजे तक) सड़क जाम कर दिया. सड़क पर उतरे ग्रामीण मृतक फगुवा के परिजन को सरकारी नौकरी सहित विधवा पेंशन, इंदिरा आवास और पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये मुआवजा की मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी व पदाधिकारियों द्वारा मुआवजा मिलने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.

Next Article

Exit mobile version