संरक्षक शशिकांत व अध्यक्ष बने संत उरांव
बसिया. पड़हा भवन बसिया में रविवार को राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा संचालन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता संत कुमार भगत ने की. बैठक में आदिवासी समुदाय में व्याप्त नशापान, अंधविश्वास, सामाजिक विषमता, कुरीतियों एवं समाज को नयी दिशा देने के लिए धार्मिक व आध्यात्मिक विषय पर चर्चा की. बैठक में समिति का पुनर्गठन किया […]
बसिया. पड़हा भवन बसिया में रविवार को राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा संचालन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता संत कुमार भगत ने की. बैठक में आदिवासी समुदाय में व्याप्त नशापान, अंधविश्वास, सामाजिक विषमता, कुरीतियों एवं समाज को नयी दिशा देने के लिए धार्मिक व आध्यात्मिक विषय पर चर्चा की. बैठक में समिति का पुनर्गठन किया गया. जिसमें संरक्षक शशिकांत भगत, निकोलस मुंडा व कार्तिक भगत, अध्यक्ष संत कुमार उरांव, उपाध्यक्ष बिरसमुनी उरांव, महासचिव मोहर उरांव, संगठन सचिव ललित उरांव, संगठन सह सचिव राहुल मिंज, प्रचार सचिव रंथू उरांव, सांस्कृतिक कार्यक्रम सचिव मनोहर उरांव व सह सचिव चंपू उरांव, कोषाध्यक्ष चंद्रकिशोर भगत, सचिव सोमरा खडि़या को मनोनीत किया गया. मौके पर शनिचर उरांव, पूनम उरांव, देवेंद्र भगत, बिहारी उरांव, भोगे भगत, जयराम भगत सहित समाज के कई सदस्य शामिल थे.