खेती से पहले परमपिता को याद करंे : डीन पीटर

21 गुम 27 में मिस्सा बलिदान अर्पित करते पुरोहित.प्रतिनिधि, चैनपुरचैनपुर प्रखंड के बेंदोरा स्थित फादर लिवंस के पवित्र आगमन स्थल पर सैंकड़ों ख्रीस्ती विश्वासियों ने अच्छी बारिश व अच्छी फसल के लिए परम पिता परमेश्वर से विशेष प्रार्थना की. सर्वप्रथम पल्ली पुरोहित डीन पीटर तिर्की की अगुवाई में पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित कया गया. फादर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 7:06 PM

21 गुम 27 में मिस्सा बलिदान अर्पित करते पुरोहित.प्रतिनिधि, चैनपुरचैनपुर प्रखंड के बेंदोरा स्थित फादर लिवंस के पवित्र आगमन स्थल पर सैंकड़ों ख्रीस्ती विश्वासियों ने अच्छी बारिश व अच्छी फसल के लिए परम पिता परमेश्वर से विशेष प्रार्थना की. सर्वप्रथम पल्ली पुरोहित डीन पीटर तिर्की की अगुवाई में पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित कया गया. फादर पीटर ने अपने संदेश में कहा कि जब इस क्षेत्र में अकाल की स्थिति हो गयी थी. लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे थे. खेत सूख रहे थे. फसल की पैदावार की चिंता से किसान परेशान थे. तब बारवे क्षेत्र के बेंदोरा ग्राम में फादर लिवंस का पहली बार आगमन हुआ था. वे क्षेत्र में अकाल की स्थिति व चिंतित किसानों को देख लोगों को एकत्र किया और परम पिता परमेश्वर से अच्छी बारिश व अच्छा फसल के लिए प्रार्थना की. कुछ ही दिन बाद से अच्छी बारिश हुई. जिससे फसल की पैदावार अच्छी हुई. उसी दिन से हर वर्ष ख्र्रीस्तीय विश्वासी फादर लिवंस के पवित्र आगमन स्थली में पहुंच कर विशेष प्रार्थना करते है. फादर प्रकाश कुजूर व फादर पंखरासियुस केरकेट्टा ने कहा कि अपने खेत में फसल लगाने से पूर्व किसान परम पिता परमेश्वर को जरूर याद करे. क्योंकि उन्हीं के आशीष व कृपा से हमें फसल की अच्छी पैदावार मिलती है. मौके पर फादर अजीत, फादर जेबियर, फादर राजेंद्र, फा एनोसेंट, ब्रदर कुलदीप, फा सुमन, सिस्टर सुशीला, सिस्टर अनीता सहित सैंकड़ों ख्रीस्तीय विश्वासी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version