ग्रामीणों के दबाव में भागे अपराधी, व्यवसायी मुक्त

शनिवार की रात को पशु सह चायपत्ति व्यवसायी का हुआ था अपहरण.प्रतिनिधि, गुमलागुमला सदर थाना के खरका गांव से अज्ञात अपराधियों ने लुटो गांव के पशु सह चायपत्ति व्यवसायी मोहम्मद एजाज अंसारी का अपहरण कर लिया. लेकिन ग्रामीणों के दबाव व पुलिस की सक्रियता बढ़ने के बाद अपराधी व्यवसायी को छोड़ कर भाग गये. रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 8:06 PM

शनिवार की रात को पशु सह चायपत्ति व्यवसायी का हुआ था अपहरण.प्रतिनिधि, गुमलागुमला सदर थाना के खरका गांव से अज्ञात अपराधियों ने लुटो गांव के पशु सह चायपत्ति व्यवसायी मोहम्मद एजाज अंसारी का अपहरण कर लिया. लेकिन ग्रामीणों के दबाव व पुलिस की सक्रियता बढ़ने के बाद अपराधी व्यवसायी को छोड़ कर भाग गये. रात को एजाज को सकुशल बरामद कर लिया गया है. दो घंटे तक एजाज अपराधियों के कब्जे में रहा था. जानकारी के अनुसार एजाज शनिवार को गुमला बाजार आया था. यहां से वह अपने कुछ साथियों के साथ टेंपो में बैठक र अपने घर लुटो लौट रहा था, तभी खरका के पास दो अज्ञात युवक पहुंचे और एजाज को बुला क र एक किनारे ले गये. इसके बाद उसका सुराग नहीं मिल रहा था. यह बात रात को ही पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी. लगभग 100 की संख्या में ग्रामीण खरका गांव पहुंचे और अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू की. तब तक सूचना पर गुमला थाना प्रभारी हरदीप पी जनार्दन भी पुलिस बल के साथ पहुंच गये. आठ बजे से रात दस बजे तक एजाज की तलाशी शुरू हुई. लगभग दस बजे सुनसान जगह पर एजाज को छोड़ कर अपराधी भाग गये. बताया जा रहा है कि अपराधी को तुरंत ही ग्रामीणों ने घेर लिया. इस कारण अपराधियों को वहां से भागना पड़ा. थाना प्रभारी हरदीप ने बताया कि ग्रामीणों के कारण अपराधियों को भागना पड़ा और व्यवसायी को मुक्त करा लिया गया. जांच पड़ताल में पता चला है कि आपसी दुश्मनी के कारण ही कुछ लोगों ने उन्हें अगवा किया था.