अपहरण की सूचना पर परेशान पुलिस

गुमला. शहरी क्षेत्र से उमड़ा गांव के कन्हैया लाल के अपहरण की सूचना पर गुमला पुलिस परेशान रही. पत्नी उर्मिला देवी ने थाने को लिखित कंप्लेन करते हुए कहा कि उसके पति कन्हैया का अपहरण हो गया है. इसके बाद पुलिस परेशान रही. कन्हैया की खोजबीन शुरू की गयी, तो वह डीएसपी रोड निवासी कुंजबिहारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 8:06 PM

गुमला. शहरी क्षेत्र से उमड़ा गांव के कन्हैया लाल के अपहरण की सूचना पर गुमला पुलिस परेशान रही. पत्नी उर्मिला देवी ने थाने को लिखित कंप्लेन करते हुए कहा कि उसके पति कन्हैया का अपहरण हो गया है. इसके बाद पुलिस परेशान रही. कन्हैया की खोजबीन शुरू की गयी, तो वह डीएसपी रोड निवासी कुंजबिहारी लाल के घर में बैठा हुआ मिला. जब पुलिस वहां पहुंची तो कन्हैया लाल खाना खा रहा था और घर के अन्य सदस्यों से बात कर रहा था. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि रात होने के कारण वह कुंजबिहारी के घर में ठहर गया. उसका अपहरण नहीं हुआ था. एएसआइ बबलू बेसरा ने बताया कि कन्हैया लाल के अपहरण की सूचना पर पुलिस रात को खूब परेशान हुई. अपहरण की बात गलत निकली.

Next Article

Exit mobile version