लीड के साथ :::: प्रताड़ना के बाद भाग कर घर पहुंची शीला
गुमला. गुमला प्रखंड के पतगच्छा गांव के शीला कुमारी दिल्ली से भाग कर अपने घर पहुंच गयी है. वह जहां काम करती थी, उसे प्रताडि़त किया जाता था. इसलिए वह भाग गयी. उसकी सहेली सीतामुनी कुमारी का अभी तक पता नहीं चला है. सोमवार को शीला सीडब्ल्यूसी के समक्ष पहुंच कर अपना बयान दी है. […]
गुमला. गुमला प्रखंड के पतगच्छा गांव के शीला कुमारी दिल्ली से भाग कर अपने घर पहुंच गयी है. वह जहां काम करती थी, उसे प्रताडि़त किया जाता था. इसलिए वह भाग गयी. उसकी सहेली सीतामुनी कुमारी का अभी तक पता नहीं चला है. सोमवार को शीला सीडब्ल्यूसी के समक्ष पहुंच कर अपना बयान दी है. जिसमें उसने कहा है कि गढ़सारू गांव के कुलदीप लोहरा उसे व उसकी सहेली सीतामुनी को दिल्ली में ले जाकर अलग-अलग स्थानों पर वर्ष 2014 के दिसंबर माह में बेच दिया था. जब उसे प्रताडि़त किया जाने लगा तो शीला घर के छत से रस्सी बांध कर घर से भाग गयी. वह रेलवे स्टेशन पहुंची. लेकिन गलती से बंगाल पहुंच गयी. जहां कुछ लोगों के सहयोग से वह ट्रेन में बैठ कर रांची के बाद गुमला आयी. इधर शीला के वापस आने व सीतामुनी के नहीं पहुंचे से सीतामुनी के परिजन परेशान हैं. परिजनों ने सीतामुनी को गायब करने का आरोप लगाया है. इसमें शीला को आरोपी बनाया गया है. शीला ने कहा कि सीतामुनी को किसी दूसरे स्थान पर दलालों ने बेचा है. इस संबंध में सीडब्ल्यूसी सदस्य संजय भगत ने कहा कि आवेदन लेकर मामले की जांच की जा रही है.