पार्टी की मजबूती पर बल
पालकोट. प्रखंड आजसू कमेटी गुमला की बैठक प्रखंड कार्यालय में सोमवार को प्रभारी रामू गोप की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी की मजबूती पर बल दिया गया. साथ ही जल, जंगल व जमीन के अस्तित्व के बचाव के लिए कार्यकर्ताओं से तैयार रहने का अपील की गयी. मौके पर अयज साहू, महादेव खडि़या, योगेंद्र […]
पालकोट. प्रखंड आजसू कमेटी गुमला की बैठक प्रखंड कार्यालय में सोमवार को प्रभारी रामू गोप की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी की मजबूती पर बल दिया गया. साथ ही जल, जंगल व जमीन के अस्तित्व के बचाव के लिए कार्यकर्ताओं से तैयार रहने का अपील की गयी. मौके पर अयज साहू, महादेव खडि़या, योगेंद्र खडि़या, संदीप गोप, देवेंद्र साहू, विनोद साहू, प्रहलाद साहू, नरेश खडि़या सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.