गलत तरीके से ग्रामसभा करने का आरोप
गुमला. बसिया प्रखंड के मोरहाटोली व सालेगुटू बालू घाट की नीलामी के लिए गलत तरीके से ग्रामसभा करने की शिकायत लोगों ने डीसी से की है. डीसी को सौंपे ज्ञापन में लोगों ने कहा है कि 19 जून को ग्रामसभा करने की तिथि तय की गयी थी. लेकिन उक्त तिथि को ग्रामसभा रद्द कर दिया […]
गुमला. बसिया प्रखंड के मोरहाटोली व सालेगुटू बालू घाट की नीलामी के लिए गलत तरीके से ग्रामसभा करने की शिकायत लोगों ने डीसी से की है. डीसी को सौंपे ज्ञापन में लोगों ने कहा है कि 19 जून को ग्रामसभा करने की तिथि तय की गयी थी. लेकिन उक्त तिथि को ग्रामसभा रद्द कर दिया गया. इसके बाद 20 जून की सुबह साढ़े सात बजे ग्रामसभा की तिथि रखी गयी. लेकिन बिना ग्रामसभा कराये कुछ लोगों के आवेदन पर नीलामी में भाग लेने के लिए अनुशंसा कर दी गयी है. जबकि कुछ लोगों के आवेदन को छोड़ दिया गया. लोगों ने मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है. ज्ञापन में 50 से भी अधिक लोगों का हस्ताक्षर हैं.