लीड :10:::: नक्सलियों के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा : डीआइजी
22 गुम 23 में डीआइजी व एसपी.प्रतिनिधि, चैनपुरडीआइजी अरुण कुमार सिंह सोमवार को गुमला पहुंचे. वे चैनपुर थाना गये. साथ में एसपी भीमसेन टुटी थे. श्री सिंह ने चैनपुर थाना का निरीक्षण किया. लगातार तीन घंटे तक चले निरीक्षण में सर्किल इंस्पेक्टर रामप्रवेश चौधरी व थाना प्रभारी नीरज मिश्रा को डीआइजी ने कई आवश्यक निर्देश […]
22 गुम 23 में डीआइजी व एसपी.प्रतिनिधि, चैनपुरडीआइजी अरुण कुमार सिंह सोमवार को गुमला पहुंचे. वे चैनपुर थाना गये. साथ में एसपी भीमसेन टुटी थे. श्री सिंह ने चैनपुर थाना का निरीक्षण किया. लगातार तीन घंटे तक चले निरीक्षण में सर्किल इंस्पेक्टर रामप्रवेश चौधरी व थाना प्रभारी नीरज मिश्रा को डीआइजी ने कई आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही समय-समय पर नक्सलियों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाने की बातें कही. निरीक्षण के उपरांत डीआइजी ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध अभियान जारी रखेगी. पुलिस अच्छे तालमेल के साथ काम कर रही है. यही वजह है कि हमें इस जिले में लगातार सफलता मिल रही है. एक सवाल के जवाब में कहा कि पुलिस व पब्लिक आपसी तालमेल के साथ चलेंगे, तभी यह जिला अपराध मुक्त जिला होगा. इस जिले की प्रमुख समस्या मानव तस्करी व गो तस्करी है. जिसे हम आम जनता के सहयोग से ही समाप्त कर सकते हैं. पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर है. मानव व पशु तस्करी हमारे बीच से पनपती है. आम जनता से सहयोग मिला तो शीघ्र ही यह जिला तस्करी मुक्त होगा. श्री सिंह ने 23 जून को माओवादियों द्वारा बंद के संबंध में कहा कि प्रशासन बंद से निबटने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है. सभी थानों को अलर्ट कर दिया है. माओवादियों को अपने मंसूबों में सफल नहीं होने दंेगे. निरीक्षण के क्रम में एएसपी पवन सिंह सहित पुलिस जवान शामिल थे.