अध्यक्ष शनिया व सचिव सुरेश प्रसाद बने
घाघरा. झारखंड सेंट्रल कामगार यूनियन का प्रथम जिला सम्मेलन झखरा कुंबा में सोमवार को हुआ. सम्मेलन से पूर्व मजदूरों ने जुलूस निकाला. जुलूस झखरा कुंबा से शुरू होकर विभिन्न मार्गों का भ्रमण प्रखंड कार्यालय तक जाकर पुन: झखरा कुंबा पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. मुख्य अतिथि मंजुल डाडेल ने कहा कि आज मजदूरों […]
घाघरा. झारखंड सेंट्रल कामगार यूनियन का प्रथम जिला सम्मेलन झखरा कुंबा में सोमवार को हुआ. सम्मेलन से पूर्व मजदूरों ने जुलूस निकाला. जुलूस झखरा कुंबा से शुरू होकर विभिन्न मार्गों का भ्रमण प्रखंड कार्यालय तक जाकर पुन: झखरा कुंबा पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. मुख्य अतिथि मंजुल डाडेल ने कहा कि आज मजदूरों के समक्ष कई चुनौतियां है. लेकिन हम संगठित होकर ही इन चुनौतियों का सामना कर सकते हंै. ठेका प्रथा लगातार मजदूरों के हक अधिकार को छीनने का काम करते हैं. सम्मेलन में जिला कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष सनिया उरांव, उपाध्यक्ष रविनंदन असुर, सचिव सुरेश प्रसाद यादव, सह सचिव मंगलेश्वर असुर व कोषाध्यक्ष विनोद उरांव को मनोनीत किया गया. मौके पर अंजनी पांडेय, सुरेश प्रसाद, शनिया उरांव, बिरसा उरांव, अमित मिंज, सीताराम उरांव, राजेश महतो सहित कई लोग शामिल थे.