23 गुम 4 में घटना का फोटोपालकोट. प्रखंड मुख्यालय पालकोट के समीप गत सोमवार की रात्रि लगभग आठ बजे सड़क हादसे में खुंटीटोली निवासी झड़ी उरांव (45) की मौत हो गयी. झड़ी पेशे से किसान है. वह सोमवार को अपने काम से पालकोट में लगनेवाले साप्ताहिक हाट गया हुआ था. हाट से वापस लौटने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पालकोट पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.
::::: अज्ञात वाहन के धक्के से किसान की मौत
23 गुम 4 में घटना का फोटोपालकोट. प्रखंड मुख्यालय पालकोट के समीप गत सोमवार की रात्रि लगभग आठ बजे सड़क हादसे में खुंटीटोली निवासी झड़ी उरांव (45) की मौत हो गयी. झड़ी पेशे से किसान है. वह सोमवार को अपने काम से पालकोट में लगनेवाले साप्ताहिक हाट गया हुआ था. हाट से वापस लौटने के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है