:::: सहवरण से छह सदस्य चुने गये

23 गुम 2 में चेंबर की बैठक में पदाधिकारी.गुमला. चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक चेंबर कार्यालय में हुई. अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष अनमोल गुप्ता ने की. अध्यक्ष ने सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत करते हुए उनसे चेंबर की गरिमा बनाये रखने की अपील की. इसके उपरांत सहवरण की अनुमति दी गयी. सहवरण में विभिन्न नामों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 7:04 PM

23 गुम 2 में चेंबर की बैठक में पदाधिकारी.गुमला. चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक चेंबर कार्यालय में हुई. अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष अनमोल गुप्ता ने की. अध्यक्ष ने सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत करते हुए उनसे चेंबर की गरिमा बनाये रखने की अपील की. इसके उपरांत सहवरण की अनुमति दी गयी. सहवरण में विभिन्न नामों में चर्चा के उपरांत छह सदस्यों का चयन किया गया. जिसमें राजेश सिंह, अजीत मेहता, संदीप प्रसाद, अनिल श्वेता गुप्ता, विवेक साबू व प्रदीप कसेरा शामिल हंै. बैठक में धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष मेघा आनंद ने किया. मौके पर पूर्व अध्यक्ष अमित पोद्दार, शशि प्रिया बंटी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पदम साबू, अभिजीत जायसवाल, दुर्गा गुप्ता, मो सब्बू, विकास सिंह, आशुतोष गुप्ता, अमित माहेश्वरी, गुरमीत सिंह, राजेश लोहानी, सरयू प्रसाद साहू, हिमांशु केसरी, सोनल केसरी, राजेश गुप्ता, अजय भगत, अरुण मंत्री, मनीष हिंदुस्तान, अमित मंत्री सहित सभी सदस्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version