::: बॉक्साइट ट्रक पुल के नीचे गिरा
23 गुम 18 में पुल के नीचे गिरा ट्रक.घाघरा. थाना क्षेत्र के पोड़ी सरना गांव के समीप से बहनेवाली नदी में मंगलवार को एक बॉक्साइट ट्रक गिर गया. इससे चालक बबलू उरांव घायल हो गया. उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में चल रहा है. जानकारी के अनुसार ट्रक कुजाम जियो मैक्स माइंस कंपनी से […]
23 गुम 18 में पुल के नीचे गिरा ट्रक.घाघरा. थाना क्षेत्र के पोड़ी सरना गांव के समीप से बहनेवाली नदी में मंगलवार को एक बॉक्साइट ट्रक गिर गया. इससे चालक बबलू उरांव घायल हो गया. उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में चल रहा है. जानकारी के अनुसार ट्रक कुजाम जियो मैक्स माइंस कंपनी से बॉक्साइट लेकर घाघरा की ओर आ रहा था. तभी पोड़ी सरना नदी में चालक का संतुलन खोने से ट्रक पुल के नीचे जा गिरा. चालक को सिर्फ चोट लगी. घटना के तुरंत बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया गया.