श्रीनगर से भारतीय सेवा विमान से रांची तक शव लाया गया. मृतक जवान घाघरा प्रखंड के सरईडीह गांव का है. श्रीनगर में इंडो पाक सीमा पर तैनात था, 21 जून को मौत हुई. गुमला. श्रीनगर में पदस्थापित बीएसएफ-6 बटालियन के जवान रामजीत भगत के शव को मंगलवार को रांची होते हुए गुमला लाया गया.
इसके बाद शव को उसके गांव घाघरा प्रखंड के सरइडीह भेज दिया गया. एक चार का पुलिस फोर्स शव को लेकर पहुंची. रामजीत श्रीनगर में पाक-इंडो सीमा पर तैनात था. वह सहायक अवर निरीक्षक (जीडी) के पद पर था. 21 जून को रात साढ़े आठ बजे उनका निधन हुआ था. इसके बाद मंगलवार को शव लाया गया. जवान के शव को श्रीनगर से भारतीय सेवा विमान ए वन-10809 से रांची लाया गया. इसके बाद शव को रांची हवाई अड्डा से गुमला सड़क मार्ग से लाया गया. जवान के शव को पुलिस देर रात को घाघरा थाना लेकर पहुंचे. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच शव को उसके गांव सरइडीह पहुंचाया गया.