जेसीबी को फूंकने का प्रयास

बसिया : बसिया थाना अंतर्गत पंथा रोड स्थित जायसवाल क्रशर में खड़ी जेसीबी को गुरुवार की रात लगभग 12.30 बजे पहाड़ी चीता गिरोह के सदस्यों ने जलाने का प्रयास किया. आग लगाने से पहले अपराधियों ने तीन फायर भी किया इस कारण क्रशर के कर्मचारी डर से दुबक गये. लेकिन क र्मचारी कीसूझबूझ से जेसीबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

बसिया : बसिया थाना अंतर्गत पंथा रोड स्थित जायसवाल क्रशर में खड़ी जेसीबी को गुरुवार की रात लगभग 12.30 बजे पहाड़ी चीता गिरोह के सदस्यों ने जलाने का प्रयास किया. आग लगाने से पहले अपराधियों ने तीन फायर भी किया

इस कारण क्रशर के कर्मचारी डर से दुबक गये. लेकिन क र्मचारी कीसूझबूझ से जेसीबी को जलने से बचा लिया गया है. वहीं घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस व एक नाइन एमएम का खोखा मिला है.

इस संबंध में क्रशर के मालिक मनोज जायसवाल ने बताया कि 15 दिनों से पहाड़ी चिता के सदस्य दिलीप साहू द्वारा लगातार फोन कर पांच लाख रुपया लेवी मांगी जा रही थी. वहीं पहाड़ी चिता के सदस्य दिलीप साहू ने घटना की जिम्मेवारी लेते हुए दूरभाष पर प्रभात खबर को बताया कि लेवी नहीं देने और फोन पर बात नहीं करने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ दीपक कुमार, थाना प्रभारी प्रदीप चौधरी घटना स्थल जा कर स्थिति का जायजा लिया. इस संबंध में मनोज जायसवाल की ओर से पहाड़ी चीता गिरोह के सदस्यों के खिलाफ बसिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version