जमीन विवाद में पत्थर से कूच कर मार डाला24 गुम 10 में शव के समक्ष रोते पत्नी24 गुम 11 में इसी पत्थर से मारा गयाप्रतिनिधि, पालकोटपालकोट थाना क्षेत्र के कोलेंग पंचायत स्थित सेमरा कुसूमटोली गांव निवासी चरवा खडि़या (55 वर्ष) की उसके बड़े भाई बुधराम खडि़या (57 वर्ष) ने बुधवार की सुबह हत्या कर दी. पहले दोनों में मारपीट हुई. इसके बाद बुधराम ने चरवा को पत्थर से कूच कर मार डाला. जमीन विवाद को लेकर हत्या हुई है. भाई को मारने के बाद बुधराम फरार हो गया है. ऐसे जब चरवा मरा तो बुधराम ने कहा कि वह थाना सरेंडर करने जा रहा है, लेकिन वह थाना न जाकर भाग गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में करने के बाद पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के भतीजा विष्णु खडि़या ने बताया कि बुधवार की सुबह छह बजे जमीन विवाद को लेकर उसके पिता बुधराम व चाचा चरवा के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगा. गुस्सा में चरवा अपने घर से बलुवा लेकर निकला. तभी बुधराम ने उसे पकड़ लिया और दोनों के बीच मारपीट होने लगी. जब तक लोग दोनों को हटा पाते. बुधराम ने पत्थर उठाया और चरवा के सिर पर दे मारा. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थाना प्रभारी अजय ठाकुर पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को बरामद किया. गांव के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि दोनों भाइयों के बीच पुराने समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. चरवा की मौत के बाद पत्नी रोपनी खडि़याइन, दो बेटी व एक बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है.
BREAKING NEWS
लीड:4::: बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की
जमीन विवाद में पत्थर से कूच कर मार डाला24 गुम 10 में शव के समक्ष रोते पत्नी24 गुम 11 में इसी पत्थर से मारा गयाप्रतिनिधि, पालकोटपालकोट थाना क्षेत्र के कोलेंग पंचायत स्थित सेमरा कुसूमटोली गांव निवासी चरवा खडि़या (55 वर्ष) की उसके बड़े भाई बुधराम खडि़या (57 वर्ष) ने बुधवार की सुबह हत्या कर दी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement