सर, मैंने अपने भाई को मार डाला : बुधराम
गुमला. सर, मैंने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी है. पहले उसे बलुवा से काटा, फिर पत्थर से सिर कूच दिया. जिससे वह मर गया. मुझे पकड़ लीजिए. मैं अपने भाई का हत्यारा हूं. यह कहना है बुधराम खडि़या का. बुधराम ने बुधवार को पालकोट थाना के सेमरा कुसूटोली में अपने छोटे भाई चरवा […]
गुमला. सर, मैंने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी है. पहले उसे बलुवा से काटा, फिर पत्थर से सिर कूच दिया. जिससे वह मर गया. मुझे पकड़ लीजिए. मैं अपने भाई का हत्यारा हूं. यह कहना है बुधराम खडि़या का. बुधराम ने बुधवार को पालकोट थाना के सेमरा कुसूटोली में अपने छोटे भाई चरवा खडि़या की हत्या कर दी. इसके बाद वह अपने परिजनों व गांव के लोगों से यह कह कर निकला कि मैं पालकोट थाना सरेंडर करने जा रहा हूं. लेकिन वह पालकोट थाना न जाकर गुमला सदर थाना पहुंच गया. गुमला पुलिस के समक्ष उसने जब हत्या करने की जानकारी दी तो पुलिस भी अचंभित हो गयी. क्योंकि उन्हें जानकारी नहीं थी कि पालकोट में हत्या हुई है. गुमला पुलिस ने देर शाम को उसे पालकोट पुलिस को सौंपा दिया.