प्रेस एसोसिएशन का इफ्तार पार्टी कल

गुमला. पवित्र माहे रमजान के शुभ अवसर पर आपसी भाइचारगी को मजबूती करने के लिए जिला प्रेस एसोसिएशन गुमला द्वारा 27 जून को दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन होगा. ज्योति संघ स्थित सभागार में शाम छह बजे पार्टी होगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्रा, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक भीमसेन टुटी, डीडीसी चंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 5:04 PM

गुमला. पवित्र माहे रमजान के शुभ अवसर पर आपसी भाइचारगी को मजबूती करने के लिए जिला प्रेस एसोसिएशन गुमला द्वारा 27 जून को दावते इफ्तार पार्टी का आयोजन होगा. ज्योति संघ स्थित सभागार में शाम छह बजे पार्टी होगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त दिनेश चंद्र मिश्रा, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक भीमसेन टुटी, डीडीसी चंद्र किशोर उरांव, पूर्व आइजी डॉ अरुण उरांव, पूर्व डीडीसी पुनई उरांव सहित गुमला के विभिन्न जाति धर्म के लोग भाग लेंगे. इफ्तार पार्टी को लेकर प्रेस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की आपात बैठक हुई. मौके पर इफ्तार पार्टी की तैयारी पर चर्चा की गयी. मौके पर उपेश पांडेय, दुर्जय पासवान, शशिभूषण गुड्डू, शहजाद अनवर, मुकेश सोनी, नरेश जायसवाल उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version