मतदाता सूची विखंडीकरण का कार्य करंे
जारी. प्रखंड कार्यालय सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 के तहत मतदाता सूची विखंडीकरण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बीडीओ कृष्ण अग्रवाल ने मतदाता सूची विखंडीकरण में प्रतिनियुक्त कर्मियों को विखंडीकरण से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी. श्री अग्रवाल ने कहा कि विखंडीकरण का कार्य कर्मी डोर टू डोर जाकर करें. […]
जारी. प्रखंड कार्यालय सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 के तहत मतदाता सूची विखंडीकरण के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बीडीओ कृष्ण अग्रवाल ने मतदाता सूची विखंडीकरण में प्रतिनियुक्त कर्मियों को विखंडीकरण से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी. श्री अग्रवाल ने कहा कि विखंडीकरण का कार्य कर्मी डोर टू डोर जाकर करें. साथ ही एक ही परिवार के सभी सदस्यों को एक वार्ड में रखें. विखंडीकरण का कार्य कर्मी एक जुलाई तक पूरा कर उससे संबंधित प्रपत्र कार्यालय में जमा करें. मौके पर बीपीओ संदीप उरांव, फूलचंद पटेल, धनपत साहू, मंगरा उरांव, रंजीत उरांव, मो समसुल होता, ज्वलित केरकेट्टा, अंजलुस लकड़ा, नागेंद्र चौधरी, मो वसीम सहित सभी कर्मी शामिल थे.