रेंगोला में एक माह से ठप है एमडीएम
रायडीह. राजकीय उत्क्रमित मवि रंेगोला में विगत एक माह से एमडीएम ठप है. एचएम ब्यतोर तिग्गा से एमडीएम के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि सरस्वती वाहिनी माता समिति के खाते में जिला द्वारा पैसा नहीं भेजा जा रहा है. इसकी लिखित सूचना बीइइओ रामेश्वर मंडल को दे दी गयी है. अभी तक कोई […]
रायडीह. राजकीय उत्क्रमित मवि रंेगोला में विगत एक माह से एमडीएम ठप है. एचएम ब्यतोर तिग्गा से एमडीएम के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि सरस्वती वाहिनी माता समिति के खाते में जिला द्वारा पैसा नहीं भेजा जा रहा है. इसकी लिखित सूचना बीइइओ रामेश्वर मंडल को दे दी गयी है. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. बीइइओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर एचएम ने इसकी लिखित सूचना जिला को भी दी गयी है. लेकिन उसके बावजूद कार्रवाई नहीं की गयी है. एचएम ने कहा कि विद्यालय में नामांकित कुल 57 छात्र-छात्राएं एक माह से बिना एमडीएम के भूखे पेट शिक्षा ग्रहण करने को विवश हैं.