हाथी ने घर ढाहे, दहशत में ग्रामीण
बसिया. प्रखंड में इन दिनों जंगली हाथियों का झंुड फिर से प्रखंड में कहर बरसाना शुरू कर दिया है. गुरुवार की रात गांगड़ा पपलाटोली निवासी अनिल होरो के घर को ध्वस्त कर पांच क्विटंल चावल व आठ क्विंटल धान चट कर गये. अनिल व उसके परिवार वाले किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. अनिल […]
बसिया. प्रखंड में इन दिनों जंगली हाथियों का झंुड फिर से प्रखंड में कहर बरसाना शुरू कर दिया है. गुरुवार की रात गांगड़ा पपलाटोली निवासी अनिल होरो के घर को ध्वस्त कर पांच क्विटंल चावल व आठ क्विंटल धान चट कर गये. अनिल व उसके परिवार वाले किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. अनिल ने कहा कि हाथियों की संख्या आठ थी. रात दस बजे अचानक गांव में घुस कर घर को ध्वस्त कर धान व चावल चट कर गये. अनिल ने वन विभाग से आर्थिक मुआवजे व सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस संबंध में वनपाल एंथ्रेस सोरेंग ने कहा कि हाथी भगाने के लिए गांव में पटाखे उपलब्ध करा दिये गये है. जंगली हाथियों क ा झुंड लुंगटू, कुलुसेरा, पतराटोली, निनई आदि क्षेत्रो में भ्रमण कर रहा है. जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.